You're browsing: Home / Meri awaaz suno / Letters for Bharat Ratna Campaign 2014

Letters for Bharat Ratna Campaign 2014

By Sanjeev Kumar Dixit

Mohammed Rafi ko  Bharat Ratna Award  Kyon Nahin?

I Sanjeev Kumar Dixit from Lucknow, prepared a letter in FOUR formats for PM, PRESIDENT, MEDIA AND FOR OTHERS. I has been posted the letter on 31/05/2014 to our respected PM MR. NARENDRA MODI JI. I am also sending the english version of main letter also.

Letters:

I wants that everybody in this forum and many more RAFI BHAKTS download these letters and send to the PM/PRESIDENT/MEDIA with ONLY THEIR individual name,VOTER ID and signature from different part of the country as well as from entire world .We must have to send too many letters as many as possible to PM / PRESIDENT / MEDIA OR ANY OTHER RAFI FANS LIKE MR. LALKRISHNA ADWANI, MR. RAMVILAS PASWAN & MR. NAVJOT SING SIDHU etc.

So friends, please start to send these letters INDIVIDULY from today and inspire to others to do so.We wants to send too many letters to the PM/PRESIDENT/MEDIA.
FORMET OF THESE LETTERS MAY BE SAME FOR ALL, IT SHOWS THAT WE ARE ONE ON THIS PLATEFORM.

IMPORTANT- “PLEASE SEND THESE LETTERS ATLEAST ONCE IN A MONTH TILL RAFI SAHAB NOT GET THE BHARAT RATNA.”

Here are some contact details of few leaders.Pl send E-mails and post LETTERS to him with your VOTERS ID, NAME AND SIGNATURES.Indirectly we will show him that we RAFI FANS ARE THE VOTE BANK & At the correct time we will tell him directly.
Here are some contact addresses on which you have to post the letter-

1) Sri NARENDRA MODI JI:
Prime Minister of India
OFFICE ADDRESS:
South Block, Raisina Hill, New Delhi-110011
Phone +91-11-23012312 Fax +91-11-23019545,23016857

RESIDENCE ADDRESS:
5 – Racecourse Road,
NEW DELHI – 110011
2) MR. L.K. ADWANI JI:
CONSTITUENCY ADDRESS:
1835/16, KASTURBHAI BLOCK, DIN DAYAL BHAWAN,
J.P. CHOWK KHANPUR,
AHMEDABAD, GUJARAT – 380001
+91-7922504525

DELHI ADDRESS:
30 – Prithviraj road,
New delhi – 110003
+91-1123794124
+91-1123794125
+91-1123013142 (FAX)
3) SHRI RAM VILAS PASWAN JI
Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution
OFFICE ADDRESS:
Krishi Bhawan, Dr. Rajendra Prasad Road,
New Delhi-110001
+91 11 23386098 (Fax)

Residence Address:
12 Janpath,
New Delhi-110001
Tel. (011) 23017681, 23794310,23015249

Permanent Address:
Vill. & P.O. Shaharbanni, Tola Bellai,
Distt. Khagaria,- 851 204 (Bihar)
4) MR. RAJNATH SINGH JI:
MINISTER OF HOME AFFAIRS,
OFFICE ADDRESS:
North Block, Central Secretariat ,
New Delhi-110001
+91 11 23094221 (Fax)

RESIDENCE ADDRESS:
38, Ashoka Road,,
New Delhi-110001
5) MRS. SUSHMA SWARAJ
MINISTER OF EXTERNAL AFFAIRS,
OFFICE ADDRESS:
South Block,
New Delhi-110011
+91 11 23013254 (Fax)

RESIDENCE ADDRESS:
8, Safdarjung Lane,
New Delhi-110011
6) SRI PRANAB MUKHERJI
PRESIDENT OF INDIA
Rashtrapati Bhavan, New Delhi-110004
( Phone )+91-11-23015321 ( Fax ) +91-11-23017290,23017824

PRESIDENT’S SECRETARIAT HELPLINE
http://helpline.rb.nic.in/GrievanceNew.aspx

7)RTI PORTAL OF GOVT OF INDIA
http://rti.india.gov.in/index. php
Also see:-
Coordination & Public Grievance Division

An Internal Grievances Redressal Machinery (IGRM), functioning in this Ministry, attends to all grievances promptly. The Joint Secretary (Coordination and Public Grievances) has been nominated as Director of Public Grievances. The name, designation, room number, telephone number, etc. of Director of Public Grievances are as under:
For lodging Grievances centrally, Please click http://www.pgportal.gov.in

2. A public Grievance Officer has been nominated in each Division of the Ministry as the Nodal Officer to monitor the progress of the redressal of Public Grievances relating to the respective Division..
REQUEST- PL SEARCH MORE CONTACT ADDRESSES OF MEDIA AND LEADERS AND SEND THE LETTERS TO THEM.

Proclaim your love for Rafi Sahab on twitter

Post your Comment on this Blog

If your comments hit the moderation queue, comments will be moderated within 7 days.

67 Blog Comments to “Letters for Bharat Ratna Campaign 2014”

  1. Respectable Indian Prime Minister and Mr. President,

    This is our humble request to please recognize the person, to whom God has sent
    to bring life to millions of Hearts. The Farishta name “Mohd. Rafi” who was carrying
    the voice of God himself. Millions of hearts will be so delighted, when they will hear
    that our beloved Rafi Saheb is getting high honor with Bharat Ratna.

    God Bless You!!!

  2. RAFI ARUN GAUTAM says:

    मोहम्मद रफी साहब को ’भारत रत्न’ से सम्मानित करने हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान एवं अपील

    मोहम्मद रफी साहब के बेहद प्रशसंक रफीअरुण गौतम के आहवान पर मोहम्मद रफी साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए दिनांक 23 मई, 2015 को जंतर मंतर पर राष्ट्रव्यापी अभियान एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया । जिसमें अनेक देश-विदेश से उनके सैकड़ों प्रशसंक,भव्त,पुजारी,चाहने वाले एकत्रित हुए । इस अभियान में सुप्रसिद्ध गायक एव विख्यात प्रशसंक प्रेम भाटिया, मिलन सिंह एवं सुरेश रहेजा, अमरजीत सिंह कोहली एवं राजेन्द्र जाग्गू जी, जोरावर सिंह, उमेश मखीजा, संजीव दीक्षित, धीरेन्द्र जैन, चिराग देसाई, हरेन्द्र सोहल,गुरबीर सामरा,परमजीत परवाना,पदमनारायणन,पंकज माथुर, अहसान कासिम, कृष्णकांत,प्रशांत,तरसेम गुप्ता, तुषार, अजय साहू, जुगल किशोर,अतुल बछेदी,सुनील वाघमारे, वीणा रावल, शफील अंसारी, मोहम्मद सलीम, हरिदर्शन, मनमोहन, नंदकिशोर, बक्शीश सिंह, देवाषिश चक्रवर्ती, सुनील कुमार एवं रोहित अरोडा ने गीतों एवं अपने विचारो के माध्यम के मोहम्मद रफी साहब को भारत रत्न देने की पुरजोर अपील की गई । मिलन सिंह ने बताया कि भारत रत्न अभियान को तब तक जारी रखने का ऐलान किया जब तक रफी साहब को भारत रत्न की घोषणा नहीं हो जाती । उनके अथक प्रयासों और लम्बे संघर्ष के बाद रफी साहब की कर्मभूमि बांद्रा में मोहम्मद रफी चौक का निर्माण करवाया । रफी साहब की पूण्यतिथि आगामी 31 जुलाई को उनकी शांताकूज मजार पर दूसरा अभियान का आयोजन किया जाएगा जहाँ रफी साहब के प्रशसंक,भव्त एवं चाहने वाले एकत्रित होकर रफी साहब को भारत रत्न देने की मांग एवं अपील करेंगे । जंतर मंतर स्थित इस अभियान के अंतर्गत सर्वसम्मति से यह संकल्प पारित किया गया है कि मोहम्मद रफी साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए जो मापदंड, कसौटी एवं योगदान निर्धारित किए गए है, मोहम्मद रफी साहब उन सभी कसौटी,मापदंड को कहीं ज्यादा पूरा करते हैं । किंतु राजनीति के चलते उनको आज तक दादा साहब फाल्के या भारत रत्न जैसा सर्वोच्च सम्मान प्रदान नहीं किया गया । विडम्बना है कि अभी हाल में शशि कपूर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया है जबकि शम्मी कपूर साहब का योगदान उनसे कई गुणा ज्यादा था किंतु उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया गया । इसी प्रकार मोहम्मद रफी साहब जो पूरी दुनिया में एक महान, बेमिशाल गायक, बेहतर इंसान, संत के रूप में विख्यात है उनके योगदान को अनदेखा करके उनके समकालीन एवं बाद के कलाकारों,संगीतकारों,गायकों को ऐसे सर्वोच्च सम्मान प्रदान किए जा चुके है । भारत के प्रथम पदमश्री प्राप्त सुप्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी साहब ने अपने 40 वर्षों के स्वर्णीम कैरियर में छह बार फिल्मफेयर पुरस्कार तथा दो बार राष्ट्रीय फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त किए । उनके असाधारण योगदान को देखते हुए 1967 में भारत सरकार ने उन्हें पदमश्री प्रदान की । महात्मा गांधी के तुरंत दिवंगत के होने के बाद संगीतकार हुश्नलाल भगत राम,गीतकार राजेन्द्र कृष्ण और मुहम्मद रफी साहब ने मिलकर पूरी रात में गांधी जी के जीवनी पर अब तक का सबसे लंबा गीत ’ सुनो सुनो ये दुनिया वालो बापू की यह अमर कहानी ’ की रचना की और जिसे रफी साहब ने अपनी मधुर आवाज में गाया जब ये गीत तत्कालीन माननीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी ने सुना तो उनकी आँखों में आंसू भर आए । रफी साहब भारत के सबसे पहले गायक है जिन्हें भारत की आजादी के प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर तत्कालीन माननीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी द्वारा ’सिल्वर मेडल ’ प्रदान किया गया । हिंदी सिनेमा के सौ वर्ष की सभी सदाबहार क्लॉसिकल फिल्मों में रफी साहब के दिल को छू लेने वाले अनगिनत हिट गीत जैसे अनमोल घडी,बेजू बावरा, मदर इंडिया, नया दौर, मुगले आजम, पाकिजा, गंगा जमुना, प्यासा, कागज के फूल, गाइड, संगम,दोस्ती, हकीकत, शहीद, देवदास, मधुमति, सीमा,दो बीघा जमीन,सुजाता, श्री 420, आवारा, ताजमहल, जागते रहो, बूट पॉलिस, वव्त,असली नकली,अब दिल्ली दूर नहीं, लैला मजनू, आन, भाभी, काला बाजार,काला पानी, हम दोनो, जंगली,प्रोफेसर, दो रास्ते,आरजू,राम और श्याम तथा हीर रांझा । गैर मजहबी होते हुए भी फिल्मी एवं गैर फिल्में सर्वाधिक लोकप्रिय भव्ति एवं भजन मुहम्मद रफी साहब ने ही गाए हैं । हिंदी सिनेमा के सौ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टॉप गीतों का चयन बॉलीबुड के वरिष्ठ गणमान्य सदस्यों वाली एक समिति द्वारा किया गया जिसमें प्रथम टॉप गीत मोहम्मद रफी साहब का गाया’ मन रे तू काहे न धीर धरे(चित्रलेखा) को चुना गया और दूसरे टॉप नम्बर के गीत के लिए दो गानों के बीच टाई हो गया था और वो दोनों गीत भी मुहम्मद रफी साहब ने गाए थे । आखिरकार समिति ने दूसरा टॉप गीत तेरे मेरे सपने अब एक रंग है (गाइड) और तीसरा गीत दिन ढल जाए हाय रात न जाए तू न आए तेरी याद सताए (गाइड) का चयन किया । रफी साहब ने देश के सभी सुप्रसिद्ध क्लासिकल संगीतकारो एवं गायकों जैसे उस्ताद बड़े गुलाम अली खान, उस्ताद अब्दुल वाहिद खान, पंडित जीवनलाल मटटो तथा फ़िरोज निज़ामी साहब से शास्त्रीय गायन की शिक्षा गहन की । देश के शहीदों के लिए सीमाओं पर जाकर ” जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा, ये देश है वीर जवानों, आवाज दो हम एक है, अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, अब कोई गुलशन न उजड़े अब वतन आजाद है, वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो, हम लाए है तुफान से किश्ती निकाल के इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के, कर चले हम फिदा जाने तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, साथी हाथ बढ़ाना ” आदि गीतों से सिपाहियों का हौंसला बढ़ाया और इन गीतों ने एकता, अखंडता एवं भाईचारे का पैगाम देकर भारतवासियों को हमेशा प्रेरित किया है। हिंदी सिनेमा के स्वर्णयुग के टॉप संगीतकारों जैसे नौशाद, ओ.पी.नैय्यर, शंकर जयकिशन, मदन मोहन, एस.डी.बर्मन, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, कल्याणजी आनंद जी, आर.डी.बर्मन तथा रौशन साहब के साथ सर्वाधिक सदाबहार नग्में गाए इसलिए रफी साहब को हिंदी सिनेमा के स्वर्णयुग का सर्वश्रेष्ठ गायक माना जाता है और रफी साहब ने इस दौरान जो बुलंदियों एवं लोकप्रियता को छूआ वो दर्जा आज तक किसी को नहीं मिला । रफी साहब ने कई क्लॉसिक फिल्मों में जैसे ’समाज को बदल डालो,लैला मजनू और जुगनू ’ में अभिनय भी किया था । मुहम्मद रफी साहब ने के.एल.सहगल और नूरजहाँ के साथ गीत गाकर अपने कैरियर की शुरूआत की और किशोर कुमार के लिए भी मुहम्मद रफी साहब ने आठ से अधिक गीत गाए और वो सभी हिट रहे । हिंदी सिनेमा के सैकड़ें सुप्रसिद्ध अभिनेताओं जैसे दिलीप कुमार, शम्मी कपूर, देव आनंद, गुरूदत्त, धर्मेद्र, मनोज कुमार, राजेश खन्ना, राजेंद्र कुमार, राजकुमार, ऋषि कपूर,शत्रुघन सिन्हा, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन,राज बब्बर, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा,भारत भूषण, प्रदीप कुमार, विश्वाजित, जानी वॉकर, महमूद एवं सुनील दत्त साहब के लिए बेहतरीन गीत गाए । राजेन्द्र कुमार को जुबली स्टार तथा शम्मी कपूर को याहू स्टार और दिलीप साहब को ट्रेजडी किंग से बहुमखी स्टार और देव साहब को सदाबहार हीरो रफी साहब की दिलकश आवाज के जादू ने बनाया। भारत के सुप्रसिद्ध पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्मारकें जैसे कश्मीर, शिमला,दार्जिलिंग,सिलांग,मनाली, वृदांवन गार्डन, नैनिताल,ताजमहल, कुतुब मीनार, लाल किला आदि को बढ़ावा देने में रफी साहब के सदाबहार गीतों का बहुत योगदान है । शिमला और कश्मीर का पर्यटन उद्योग साठ से अस्सी के दशक में केवल मोहम्मद रफी की आवाज और शम्मी कपूर के कारण टिका हुआ था । शम्मी कपूर को कश्मीर के लोग कश्मीर का खुदा कहते थे और जब शम्मी कपूर का स्वर्गवास हुआ तो उनकी अस्थियों को कश्मीर की डल झील में प्रवाहित किया गया जहाँ कभी उन्होंने कश्मीर की कली का ये चांद सा रौशन चेहरा गीत गाया । शम्मी कपूर, राजेन्द्र कुमार, शशि कपूर की अधिकांश फिल्मों की शूटिंग केवल कश्मीर में ही हुआ करती थी।यही कारण है कि कश्मीर को देखकर रफी साहब की दिलकश आवाज एकायक जहन में आ जाती है । राजेश खन्ना को सुपरस्टार बनाने में मुहम्मद रफी साहब के ’ दो रास्ते, सच्चा झूठा, मेहबूब की मेंहदी,आन मिलो सजना, राज, बहारों के सपने, डोली,आखिरी खत, दि ट्रेन, आराधना में गाए सदाबहार गीतों का भी बहुत योगदान है । ’ ये रेश्मी जुल्फे ये सरबती आंखें, छुप गए सारे नजारे होय क्या बात हो गई, यूं ही तुम मुझसे बात करती हो या कोई प्यार का इरादा है, इतना तो याद है मुझे कि तुमसे मुलाकात हुई, बागो में बहार है कलियों पे निखार है, नफरत की दुनिया को छोड़कर, रंग रंग के फूल खिले मोहे भाए कोई रंग न अब आन मिलो सजना, अकेले है चले आओं जहाँ हो, जमाने ने मारे जवां कैसे-कैसे जमी खा गई आसमां कैसे-कैसे, कोई नजराना लेकर आया है दीवाना तेरे लिए, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’ जैसे अमर गीत बहुत ही लोकप्रिय हुए । यदि रफी साहब हज पर गए नहीं होते तो राजेश खन्ना की सभी फिल्मों के सभी गीत रफी साहब ही गा रहे होते । अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी जीवन की शुरूआत रफी साहब के गीतों से की और अपने फिल्मी कैरियर में हीरो की इमेज के अंतिम दौर की अनेक फिल्मों में अपने लिए केवल मुहम्मद रफी साहब की आवाज ली । इस लोकप्रियता के चलते और रफी साहब की आवाज से प्रेरित होकर अमिताभ बच्चन ने रफी साहब की मृत्यु के पश्चात उन जैसी आवाज वाले गायक जैसे शब्बीर कुमार और मुहम्मद अजीत के ही गीत लिए । रफी साहब को श्रंद्धाजलि स्वरूप मुहम्मद अजीज द्वारा गाया ’ मुहम्मद रफी तू बहुत याद आया’ गीत को फिल्म क्रोध में पर्दे पर अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है जिसे गाकर अमिताभ बच्चन स्वयं अपने को आज तक गोरवान्वित महसूस करते हैं । पूरी फिल्म इंड्रस्टी के अधिकांश कलाकारों के आज भी मुहम्मद रफी साहब एक आइकॉन, आइडल सिंगर एवं संस्थान के रूप में विख्यात है । फिल्म इंड्रस्टी के सबसे बड़े निर्माता निर्देशक मनमोहन देसाई रफी साहब की आवाज़ को खुदा की आवाज़ मानते थे । रफी साहब की आवाज के बल पर ही मनमोहन देसाई की एक साल में रिलीज फिल्में धर्मवीर,चाचा भतीजा और अमर अकबर एंथोनी ने गोल्डन जुबली बनाई जो एक रिकॉर्ड है । इसके बाद रफी साहब ने लैला मजनू, हवस, बदलते रिश्ते, आशा,सरगम,चरस,प्रतिज्ञा, हम किसी से कम नहीं,कर्ज,दोस्ताना,कुरबानी,मि.नटवर लाल, स्वर्ग-नरक,आपके दीवाने,वव्त की दीवार,देश प्रेमी,अबदुल्लाह,सुहाग एवं नसीब जैसी फिल्मों ने गोल्डन जुबली मनाकर मोहम्मद रफी साहब को एक बार फिर बुलंदियों पर पहॅंचा दिया । यही कारण है कि दुनिया में आज भी मोहम्मद रफी साहब के करोड़ों फैन जो उन्हें भगवान, संत, खुदा, फरिश्ता के रूप में पूजते हैं । उन्हें सुरो का बादशाह माना जाता है जिन्होंने जो हर स्थिति-परिस्थिति में हर अवसर के, प्रत्येक रेंज में गीत गाए । आपको किशोर कुमार, मुकेश की हुबुह आवाज वाले सैकड़ों गायक मिल जाएंगे किंतु मोहम्मद रफी साहब की आवाज के समकक्ष आज तक कोई गायक उन जैसा मुकाम तक पहॅंच नहीं पाया है किंतु उनके शिष्यों महेन्द्र कपूर,सोनू निगम,जसपाल सिंह,सुरेश वाडेकर,उदित नारायण,शब्बीर कुमार, मोहम्मद अजीज,अनवर, मंगल सिंह आदि ने कोशिश की मगर रफी साहब जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाए। रफी साहब आज भी अपने अनमोल गीतों के माध्यम से देश की सभ्यता, संस्कृति एवं बुनियाद को कई पीढ़ियों से बांधकर रखा है । और उनकी अनमोल विरासत को अपने घर में संजोरकर रखा है । अपने जीवन काल में रफी साहब ने बेगिनत लोगों को गुप्त दान किया । अनेक सराहनीय सामाजिक सेवाएं की और अनेक बालीबुड की हस्तियों की समय-समय पर आर्थिक मदद की और अनेक संगीतकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके लिए मुफ्त में गाने गाए । भारत में एक मनोवैज्ञानिक खोज की रिपोर्ट में यह दर्शाया गया है कि जिन गाड़ियों में रफी साहब के गीत बज रहे होते हैं वो धैर्य से गाड़ी चलाते हैं और नियमों का पालन करते हैं साथ ही उन गाड़ियों के अब तब न के बराबर एक्सीडेंट हुए है । तेज शौर वाले गीतों एवं शराब के कारण अधिकतर एक्सीडेंट होते हैं । दुनिया भर के रफी साहब के प्रशसंकों के लिए यह खबर बहुत महत्त्वपूर्ण है तथा रफी साहब को भारत रत्न प्रदान करने की कसौटी के लिए भी बड़ी मायने रखती है कि रफी साहब एक बेमिशाल गायक थे इसका पता इस बात से चलता है कि मोहम्मद रफी साहब ही एकमात्र ऐसे गायक थे जिन्हें वर्ष 2001 में जब सदी का सर्वोत्तम महान गायक का दर्जा प्राप्त है । इसी प्रकार 2013 में सीएनएन-आईबीएन पोल द्वारा हिंदी सिनेमा के 100 वर्ष के सर्वोत्तम गायक के लिए मोहम्मद रफी साहब को ही चुना गया । रफी साहब ने 20 भारतीय भाषाओं में और 4 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में हजारों की संख्या में अनगिनत गीत गाए । उन्हें पंद्रह बार सर्वश्रेष्ठ सर्वोत्तम गायक के रूप में नामित किया गया । मोहम्मद रफी साहब का लगभग 40 वर्षों का स्वर्णीम कैरियर भारतीय फिल्म गीत संगीत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण एवं बहुमूल्य योगदान है । मोहम्मद रफी साहब को समर्पित प्रशंसकों का अखिल भारतीय संयुव्त मंच के माध्यम से उनके सर्वोपरि भव्त रफीअरुण गौतम द्वारा अपील की जाती है कि मुहम्मद रफी साहब को भारत रत्न प्रदान करने की मुहिम में शामिल हो । संयुव्त मंच के प्रतिनिधियों रफीगौतम, जोरावर सिंह,उमेश मखीजा, धीरेन्द्र जैन एवं संजीव दीक्षित ने महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय,माननीय गृह मंत्री जी, माननीया श्रीमती सोनिया गांधी जी, माननीय श्री रामविलास पासवान जी को व्यव्तिगत ज्ञापन देकर हिंदी सिनेमा जगत में उनके उल्लेखनीय, सराहनीय, अदभुत,असाधारण एवं बेहतरीन कार्य के लिए उनके ’भारत रत्न’ प्रदान करने की राष्ट्रव्यापी अपील की गई । मंच के माध्यम से यह भी संकल्प पारित किया गया कि मोहम्मद रफी साहब के नाम से संगीत पुरस्कार शुरू किया जाए और मोहम्मद रफी साहब का एक संग्रहालय भी बनाया जाए। जंतर-मंतर पर आए सैकड़ों की तादात में उनके प्रशसंकों ने संसद मार्ग तक मार्च भी किया और रफी साहब के अनमोल गीतों वाले पोस्टर के माध्यम से मांग की कि रफी साहब सही मायने में भारत रत्न के सच्चे हकदार है और उन्हें भारत रत्न दिया जाए । रफीअरुण गौतम के अनुसार मोहम्मद रफी साहब को भारत रत्न प्रदान करने से भारत रत्न की शोभा बढ़ेगी और अल्पसंख्यकों के प्रति सरकार की लोकप्रियता भी वृद्धि होगी । इस अभियान के प्रति उनके परिवार के सदस्यों आदरणीय शाहिद रफी, परवेज अहमद साहब, मिराज भाई,नसरीन एवं यासमीन दीदी ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी । देश के लोकप्रिय गायक सोनू निगम, शब्बीर कुमार, मुहम्मद अजीज, मिलन सिंह,उदित नारायण, रविन्द्र जैन, राजू नौशाद, उषा तिमोती,आनंद जी, आगम कुमार जी एवं संगीत जगत की सुप्रसिद्ध संस्थाओं के प्रमुख सुरेश रहेजा, अमरजीत सिंह कोहली,पदमनारायणन,डॉ.मनीष श्रीवास्तव,आशीषकपूर,गुलशनवीर सिंह, राजेन्द्र जागू, नंद किशोर,परमजीत परवाना, गुरबीर सामरा,हरेन्द्र सोहल,कुमार सेन बौद्ध, सफीक अंसारी जी ने अपने-अपने विचार रखकर रफी साहब को भारत रत्न देने की पुरजोर मांग उठाई । जोरावर, अतुल, जुगल किशोर एवं पंकज माथुर ने आवाज दो हम एक गीत गाकर लोगों में जोश भरा । रफी मेमोरियल सोसाइटी के माध्यम से जोरावर छुगानी ने बताया कि उनकी सोसाइटी लंबे समय से इसकी मांग करती रही है और इस अभियान में जुड़कर हम इस मुकाम को हासिल कर सकेंगे ऐसी कामना की । उमेश, धीरेन्द्र एवं संजीव दीक्षित ने मीडिया के माध्यम से मांग को पूरे देश में उठाने का संकल्प लिया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए रफीअरुण गौतम को दिल से बधाई दी और उनके अथक प्रयासों की सराहना की । रफीअरुण गौतम ने बताया कि मोहम्मद रफी साहब को भारत रत्न से सम्मान उनकी इन सेवाओं के लिए सच्ची श्रद्धाजंली होगी । इससे देश-विदेश में स्थित लाखों-करोड़ों प्रशसंकों का सपना भी पूरा होगा और देश का मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा और अधिक बढ़ेगी । भारत सरकार के इस कदम से अल्पसंख्यकों के प्रति नैतिक समर्थन भी प्राप्त होगा ।
    रफीअरुण गौतम, संयोजक
    Eर्ठ्ठत्थ्ः rafiarungautam@gmail.com

  3. mahesh jadhav says:

    || Jai Rafi Sahab ||

  4. kushwaha vikas says:

    dear govment i not no that rafi sahab ko abhi tak bharat ratan nahi diya gaya he hum itne bade kalakar ko bhula nahi sakte meri logi se apile he hum gov tak apni bhat rakhe.

  5. I request that Rafi saab be honoured with the Bharat Ratna. He is one artist who truly deserves it. Even today if one were to take a poll, he would top the list of all male and female singers. Rafi saab, apart from being a great singer was a wonderful humna being. I have read so much about him and his generosity that its a shame we have not given him the Bharat Ratna. I think its better late than never and he should be honoured at the earliest.

    Thank You,

    Kalpana Anand

  6. Sreejith says:

    How can the king of versatile music and epitome of humility and humanity be conferred bharat ratna where politicians and multimillionaires are chosen for it?

  7. pllssssssssssssssssssssl
    plsssssssssssssssss
    plssssssssssssssssssss

    do something……………i cant say anything more than this……….
    plssss atlest write lots of reviews and your opinion about this…..

  8. If md rafi is not getting BHARAT RATNA then india all india dnt knw music.i am angry on those bustard who are not not giving this respect icon to him…..everyone are foolish…..we should do something…plsss dont only read my comments do something for this and for those stupids…………..there is no question that how much we love md rafi……..

  9. SHAMSHER says:

    I am SHAMSHER from Saudi Arabia . Mohd Rafi devoted himself for Indian Music
    His every song is a gem in music treasury . Every song is “Excellent”
    He remained uncontroversial figure through out life .

    If every Indian deeply involved in his subject , as he did . India shall became superpower in all sphere of life .

    He shall be awarded ” Bharat Ratna” at earliest to pay our homage to legend figure , messaging world that India recognize talent .

  10. It is definitely a tragedy since 1980, that God’s own Voice – The Great… Mohammed Rafi. all music lovers and Indians are still requesting to bestow him Bharat Ratna.

    Life is such very unpredictable, people who don’t deserve sometime get everything and the masters like Rafi are ignored. what a tragedy?

    Any way RAFI- RARE AND FOREVER INFINITE will never ever fade from this Universe, the reason is simple and logical …. as long as nature will exist , he will be an integral part of the nature. Rafi is not a person , he has become an oxygen for the music lovers and the nature itself.

    RAFI JI IS HERE AND WILL BE HERE FOREVER IN THE MIDST OF US AND NATURE.

    YOU ARE THE ULTIMATE.

  11. pradeep khanchandani says:

    SAR SHARAM SE JHUK JATA HAI,JAB BHI RAFISAHEB KE LIYE BHARAT RATNA KI BAAT CHALTI HAI.
    DESH KE AAKAON KI AKAL PE TARAS AATA HAI , UNKE SOCHNE SAMAJHNE KI SHAKTI ITNI KSHEEN HO CHUKI HAI KI UNKO ACHCHHE BUREY KI SAMJH HI NAHIN RAHI.
    RAFISAHEB JAISA KOHINOOR HEERA AGAR KISI DOOSRE DESH MEIN HOTA TO SHAYAD UNKE NAAM PE EK NAYA ‘SHAHAR’ HI BAS JAATA .
    AUR EK HAMARA DESH HAI JO 34 SAAL SE ITNI MAANG UTHANE KE BAAD BHI UNKE KAAN PE EK JOON TAK NAHI RENGTI.
    LATAJI JO KI RAFI SAHEB KE ITNE KAREEB THI , UNKO BHI KAM SE KAM GOVT KE AAGE AITRAAZ DARJ KARAANA CHAHIYE.
    YA AGAR UNKA VIVEK JAGRUT HAI TO , JAB UNKO BHARAT RATNA DIYA GAYA THA, US WAQT, YEH KAHTE HUE, USE LAUTA DENA CHAHIYE THA, KI PEHLE RAFI SAHEB KO YEH KHITAB DEEJIYE , USKE BAAD MAIN YEH KHITAB LOONGI.
    PAR SHAYAD RAFISAHEB SACH KAH GAYE HAIN,,,,
    GHARAZPARAST JAHAN ME WAFA TALASH NA KAR,
    YE SHAI BANI THI DOOSRE JAHAN KE LIYE.

  12. FOUZIA BASHA says:

    FOUZIA BASHA FROM GAINESVILLE FL, USA WE LOVE RAFI SAHAB VERY MUCH WE RECOMMEND RAFI SAHAB TO GET BHARAT RATNA AWARD, THE INDIAN GOVT SHOULD GIVE THIS AWARD TO RAFI SAHAB LONG TIME AGO WE DON’T UNDERSTAND WHY THEY DID NOT DO THIS JUST BECAUSE RAFI SAHAB WAS A MUSLIM SINGER.

    “NOBODY CAN SING LIKE RAFI SAHAB”” HE WAS THE BEST AND ONE AND ONLY SINGER OF THE CENTURY.
    WE MISS YOU RAFI SAHAB, WE LOVE YOU. ALLAH GIVE YOU PLACE IN JANNAT AMEEN.

  13. Deepak Deshmukh says:

    If we go through the songs of Mohd. Rafi for DEV in the films Kala pani,Guide, Kala Bazar,Love marriage,Tere gharke samne,Asali naqli,Bambay ka babu, Nav do gyarah,Jab pyar kisise hota hai,C.I.D.,Maya,Amardeep, Guide,Hum dono, Duniya,3Deviyan,Jewel Thief,Baat 1 raatki,we find that the COMPOSERS have used RAFI for special purpose.Almost all the songs from these films have been melodious,popular & still appreciated even after 34 years after the singer’s death.In the earlier films Talat & Hemant kumar sang for DEV.In remaining films kk was used.But only Munimaji,3Devian,Paying guest,nav do gyarah,Hare ram hare krishna,Prem pujari,Johny mera nam are the films in which kk songs were noteworthy.In other films kk-songs quality was not up to the mark.OVER ALL DEV -RAFI HAVE OUTSHONE DEV-KK.

  14. Deepak Deshmukh says:

    In all the duets & Do Pehlu songs of Lata Mangeshkar with Mukesh,Kishor kumar & Mahendra kapur LATA has outshone the male singers in almost 99% songs.But she had not done it in case of Mannadye & Mohd. Rafi.Rafiji has outshone Lata in 99.9% songs.Congress Govt.has failed time & again miserably in recognizing the talents of greatest singer RAFIJI .Govt. was prompt enough to recognize Lata’s talents by awarding her BHARAT-RATNA. Being RAFIJI’s fan I condemn Govt.’s indifferent attitude.Lata should sportingly take initiative in this compaign.

  15. CHANDRAKANT says:

    I AM ALSO ALWAYS SURPRISED THAT IF LATA CAN GET BHARAT RATNA. WHY RAFI SAHAB CAN NOT. BECAUSE RAFI SAHAB WERE BETER VERSETILE SINGER THAN LATA.EVEN TODAY HE IS INDIA”S NO. 1 POPULER SINGER.SO IF LATA CAN WHY NOT RAFI SAHAB.

  16. R. Srinivasan says:

    As far as I am concerned, on sheer merit, Rafi sahab is a Bharat Ratna several times over. But it is an unfortunate fact that in our country genuine merit often does not get the recognition it deserves. However, in this day and age, the truth cannot be suppressed. Anybody can connect to the internet and listen to Rafi sahab’s golden voice 24 hours a day. So we all know who is the greatest Hindi playback singer of all time, by a long, long way. There is no singer, male or female, even close to Rafi sahab in terms of sheer merit. In the 1970’s a vicious campaign was launched against Rafi sahab and an attempt was made to boost inferior singers at his expense. But there is a saying, you cannot fool all the people all the time. So my dear friends, let us not worry too much about formal recognition, which will not be easily forthcoming. It is only the truth that matters and everybody knows the truth.

  17. Prashant Kumar says:

    Dear All,

    I am looking for the below 3 songs of the Great Rafi Sahab but I am not getting these from anywhere.

    Request you to share the song/source if you have, i will be grateful to you.

    1. Khuli waadiyon ka safar hai…..Haseen Manzilon pe nazar hai

    2. Tu ho mere liye …phir mujhko gam nahi, mana ye lab tere shole se kam nahi.

    3. Ye laaj ka bandhan tod bhi do, ghunghat me simatna chhor bhi do

Post your Comment on Facebook





Receive updates in your inbox. Enter your email address:





Other Writeups


Social Collaboration