Rafi ki Bhakti ras dhara (in Hindi)
Sunday, May 26th, 2013By Vijay Bavdekar
रफीकी भक्तिरसधारा,
‘मन तडपत हरी दर्शन को आज ‘(बैजू बावरा),’बड़ी देर भई बड़ी देर भई कब लोगे खबर मोरे राम ‘(बसंत बहार)जैसे ईश्वर के प्रति समर्पण भाव व्यक्त करनेवाले भक्तिगीत हम बरसोंसे रफ़ी साहबके अदभुत स्वरके भक्ति छटा के आविष्कार स्वरुप सुनते आ रहे है। रफ़ी साहब के गाये हुए भक्तिगीतोंमे ईश्वर की अनुभूति दिलानेका सामर्थ्य है यह एक सम्पूर्ण सत्य है । मेरे इस विधान के पुष्टीकरण में उन्होने १ ९ ६ ० के पहले गाये हुए कुछ चुनिन्दा भक्ती गीतोंका मै यहाँ जिक्र करता हूँ जो हमेशा सुनाई नहीं देते तथा जो हम सुन चुके है । (more…)

Join Group on Facebook
Search #MohdRafi on Twitter